Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अनुरोध पर बनाये गये चाँदपुर पंचायत स्थित बिंगबुरु गांव के महीनों से ख़राब पड़े दो चापाकल – 

Abhijit sen-potka

Jamshedpur/potka-

पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पंचायत के बिंगबुरु गांव में दो चापाकल – 1) रामनाथ हांसदा के घर सामने वाला तो – 2) जाहेरस्थान के सामने वाला विगत डेड़ दो महीने से ख़राब पड़ा था – जिसके कारण पेयजल की काफी दिक्कतें हो रही थी। ग्रामीण अपने स्तर से काफी प्रयाश करने के बाद असफल होकर गांव के माझी बाबा कृष्ण बास्के के माध्यम से सुचना पोटका के अपने ज़िला पार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को दिये – श्रीमती मंडल विभागीय जे.ई. डोमन रजक को स्थिति से अवगत करवाते हुए अविलम्ब समस्या की समाधान की अनुरोध किये – अंततः जिप सदस्या के अनुरोध पर विभाग द्वारा आज दोनों ख़राब चापकाले मरम्मती करवा दी गई।

Related Post