Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

विधायक मंगल कालिंदी ने की पोखरिया निवासी दंपति को आर्थिक मदद और स्वास्थ मंत्री से बात कर उपलब्ध करवाया इंजेक्शन

आज दिनांक 26 जून को पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पहुंचे जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक माननीय श्री मंगल कालिंदी से मिलकर पोखरिया गांव निवासी किडनी की बीमारी से ग्रसित निरंजन गोराई व उनकी पत्नी ने अपनी पीड़ा व्यक्त किए। बताते हैं कि प्रत्येक सप्ताह अपने घर से करीब 35 किमी दूर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है और 1500 रुपये का एक इंजेक्शन लगवाना पड़ता है। एमजीएम अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण चिकित्सकों द्वारा बाहर से खरीदने के लिए कहा जाता है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से अब तक तो किसी प्रकार से कर्ज लेकर काम चलाया लेकिन आगे का इलाज कैसे करायेंगे इसपर चिंतित हैं। विधायक जी ने मौके से ही राज्य सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से दूरभाष पर बात करते हुए इंजेक्शन समेत अन्य दवाईयां उपलब्ध कराने का आग्रह किया तो मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि अब उक्त मरीज को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी और अब एमजीएम अस्पताल में ही दवाइयां उपलब्ध करा दी जायेगी। विधायक जी ने तत्काल अपने तरफ से 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा कि भविष्य में जब भी जरूरत पड़ेगी उनसे संपर्क करें, मदद की जायेगी। इस दौरान बोड़ाम प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों ने विधायक जी की प्रशंसा की। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें किसी माध्यम से सूचना मिली थी कि आज प्रखंड कार्यालय में विधायक जी आने वाले हैं इसलिए वे यहां अपने पति के साथ पहुंची और विधायक जी के व्यवहार और मदद से बड़ी राहत मिली।

Related Post