Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

लोहरदगा// पीएलएफआई के जोनल कमांडर संदीप उरांव उर्फ संदीप भगत के घर में पुलिस की टीम ने छापेमारी की।

लोहरदगा// पीएलएफआई के जोनल कमांडर संदीप उरांव उर्फ संदीप भगत के घर में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। संदीप तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से .315 बोर का 5 रेगुलर राइफल और 8 एमएम का 10 जिंदा गोली पुलिस ने जब्‍त की। इस संबंध में पुलिस ने किस्‍को थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संदीप के विरुद्ध अलग-अलग थाना में लूट, डकैती, रंगदारी समेत कई कांडों में मामला दर्ज है। इस संबंध में एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि पुलिस संदीप की तलाश कर रही है। वह जल्‍द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

Related Post