Sun. Sep 8th, 2024

आधार लिंक ना होने के कारण अब दिव्यांग भी अनाज से हो रहे हैं बंचित 

Abhijit sen–potka

Jamshedpur/potka— पोटका प्रखंड अंतर्गत कालिकापुर गांव से ऐसी दो शिकायत अब तक सामने आई है – 1) उमा रानी दास, पिता – तरणी सेन दास (कालिकापुर) तथा 2) रेबा रानी सरकार, पिता – स्वदेश सरकार (कालिकापुर) दोनों दिव्यंग हैं तथा दोनों के विकृत अंग के कारण आधार नहीं बन पाया था बीते दिनों प्रखंड आधार केंद्र में जाकर प्रोसेसिंग तो किया गया लेकिन कुछ दिनों के बाद आधार कार्ड आने के बजाय रिजेक्ट होकर आ गया – इधर आधार ना रहने के कारण दोनों का ही नाम दोनों के पारिवारिक राशन कार्ड से काट दिया गया है जिसके कारण इन्हें इस कोरोना काल में भी अनाज बंद हो गया। सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम निर्देश के बावजूद ऐसे मासूम दिव्यांगों से आधार के कारण उनके हक छीन लेना ना सिर्फ दुःखद घटना है अपितु परोक्ष रूप में माननीय सर्वच्चो न्यायालय का अवमानना भी है। सुचना पाकर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल इसे अत्यंत दुःखद तथा गम्भीर मामला बताये साथ ही उक्त समस्या की निदान हेतु अविलम्ब डी.एस.ओ. तथा डी.सी. ईस्ट सिंहभूम के समक्ष बात रखनी की बात कही गई साथ ही सरकार से दिव्यांगों की विभिन्न प्रकार की परेशानियों को देखते हुये इन्हें आधार के बाध्यता से मुक्त करने की मांग किये।

Related Post