Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सुधीर दा आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं: मंगल कालिंदी

 

झारखंड के वीर सपूत और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो जी के 65वा जन्मजयंती जुगसलाई फाटक में मनाया गया। झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिन्दी जी उपस्थित हुए और उन्होंने स्व सुधीर महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और केक काटकर उनकी जयंती मनाई गई । मोके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि सुधीर दा आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं , उनकी कमी पूरे राज्य को खलती है.

मौके पर झामुमो के मो. जमील, अब्बास अंसारी, समशेर आलम, मुकेश शर्मा, अब्दुल कादिर, आदि झामुमो नेतागण उपस्थित थे।

Related Post