Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गढ़वा में बनेगा सिंथेटिक फूटबॉल ग्राउंड : मंत्री मिथिलेश ठाकुर

 

मंत्री की पहल पर जुड़ा विकास का एक और कड़ी गढ़वा विधायक एवं राज्‍य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की पहल से जिले के विकास में एक और कड़ी जुड़ गई है। जिला मुख्यालय स्थित बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में सिंथेटिक फूटबॉल ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। मंत्री के संबंधित प्रस्‍ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि इसके लिए मंत्री ने राज्‍य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री को पत्र लिखा था।

 

 

 

खेल प्रतिभा को निखारने का मिलेगा मौका

 

मंत्री ने विभागीय मंत्री को भेजे पत्र में कहा था कि गढ़वा जिला में फूटबॉल बहुत लोकप्रिय खेल है। ग्रामीण क्षेत्रों में फूटबॉल के सीजन में खेल का आयोजन किया जाता है। जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक प्रखंड आदिम जनजाति एवं जनजाति बहुल हैं। इन क्षेत्रों में फूटबॉल विशेष रूप से लोकप्रिय है। इस ग्राउंड के निर्माण से यहां की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं निखारने का अवसर प्रदान होगा।

 

 

 

विभागीय अपर सचिव ने डीसी को दिया निर्देश

 

विभागीय अपर सचिव सुनील कुमार सिन्हा ने गढ़वा डीसी को पत्र प्रेषित कर ग्राउंड निर्माण के लिए उक्त सरकारी भूमि का भौतिक प्रकृति के अनुरूप नयी अनुसूचित दर पर करने को कहा है। सक्षम प्राधिकार द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदत प्राक्कलन सहित प्रस्ताव विभाग को इसकी जानकारी उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

 

 

 

 

Related Post