बैठक का आयोजन
आज दिनांक 21 जून 2021 दिन सोमवार पूर्वाहन 11:30 बजे से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की बैठक का आयोजन प्रांतीय महासचिव महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ समाजसेवी श्रीमती रानी गुप्ता जी की अध्यक्षता में बारीडी स्थित k2 में संपन्न हुआ इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने अपने विचार रखे
बैठक का विचारणीय मुद्दा
- पहला : वृक्षारोपण।
- दूसरा : कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम एवं वैक्सीनेशन राहत कार्यक्रम का व्यवस्था करना। और नदी का पानी घर में घुस जाने से हम लोगों ने समान वितरण करने का प्रयास किया यहां तक कि sanitizer marks अनाज से लेकर राशन कार्ड वितरण किए जरूरतमंद के बीच में
- तीसरा : संगठन की मजबूती पर चर्चा।
- चौथा : अन्याय।
आज की मीटिंग में उपस्थित थे
श्रीमती ज्योति
श्रीमती कमलजीत कौर
श्रीमती जसवीर कौर
परमजीत कौर
सुनीता देवी
गुरमीत सिंह
अस्थाना कुमार सिंह
रवि भूषण सिंह
सुधा मिश्रा अन्य उपस्थित थे