*टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया मोड के पास बेखौफ़ अपराधियो ने की दिनदहाड़े फायरिंग*
टंडवा कोयला ट्रांस्पोटिंग का कार्य कर रही आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मी हुए घायल । दोनों कर्मी के जांघ में लगी है गोली । बेहतर ईलाज के लिए मेडिका राँची किया गया रेफर । गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में कोयलांचल घटना के पश्चात स्थानीय पुलिस पहुँची घटना स्थल पर । एसपी को सूचना मिलते ही अपराधियों को धर पकड़ करने के लिए सर्च अभियान जारी । स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल ? नक्सली और अपराधी वर्चस्व कायम के लिए लगातार दे रहा है घटना का अंजाम । पूर्व में नक्सलियों ने आरकेटीसी कम्पनी के हाईवा वाहन को भी जलाया है ।