Sun. Sep 8th, 2024

गारू -बारेसांढ़ एवं गारू – बेतला के बीच सड़क बना जानलेवा, थोडी सी असावधानी मौते को गले लगाना,

गारू कुटमू महुआडांड़ राजकीय राजमार्ग की स्थिति जर्जर,

 

संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू

गारू :- कुटमू गारू महुआडांड़ राज मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गया है, इससे इस मार्ग मे वाहनों के आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस मार्ग के गारू बारेसांढ़ एवं गारू -बेतला (मेदिनीनगर) के बीच सङक काफी जर्जर स्थिति मे पहुंच गया है। इस पथ मे सड़क मे गड्डे है या गड्ढे मे सड़क,यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वाहन चालकों ने बताया कि गारू से बारेसांढ़ की दुरी मात्र 20 किमी एवं गारू से बेतला 32 किमी है  मगर यात्री वाहनों को आवागमन में एक-एक घंटे समय लग जाता है। पक्की सड़क के टुट जाने के कारण बड़े बड़े बने गड्डे गया है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है, इस मार्ग पर जिले के आला अधिकारियों का आवागमन होता है। मगर सड़क मे बने डेढ से दो फिट गड्डे की मरम्मत गत एक साल के दौरान नही किया गया है। परिणाम स्वरूप टु एवं फाॅर व्हीलर वाहनों की सङक दुर्घटनाएं थम नही रही है। गारू महुआडांड़ पथ मे बारेसाढ से तीन किमी पहले द्वारसेनी घाटी पुरी तरह से जर्जर व जानलेवा बन गया है इस घाटी से गुजरने के दौरान थोड़ी सी असावधानी मौत को गले लगाने ke बराबर है। घाटी की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलना भी जान जोखिम मे डालना है। गारू महुआडाड़ पथ मे मिरचईया घाटी से एक किमी दूर भवरबंधा, करजरहटवा मोङ,कोहबरवा, आदि कई जगहो पर सङक टुटकर गड्डे मे परिणत हो गया है, बरसात के कारण गड्डे मे पानी भरा रहा है इससे वाहनों चालकों का मुश्किलें बढ गयी है। हालांकि इस मार्ग के निर्माण की निविदा एक साल पूर्व ही हो चुकी है मगर सड़क का निर्माण अब तक नही हो सका है. यात्री वाहन संचालकों समेत ग्रामीणो ने लातेहार जिले के उपायुक्त अबु इमरान से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सड़क की मरम्मती शीघ्र करवाने की मांग की है।

Related Post