संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ*************एदिनांक 15 जून 2021 को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कार्यालय बालूमाथ में कोविड-19 वैक्सिंग को लेकर जागरूकता बैठक किया गया जिसमें सभी पंचायत से आए कार्यकर्ताओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड दिल शेर खान के द्वारा बताया गया कि जिस तरीके से महामारी से बचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे देश में पहला राज्य झारखंड बना और लातेहार विधानसभा के माननीय श्री बैजनाथ राम और झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती महादेव जी ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कोविड-19 में लोगों के बचाव में सबसे पहले आए और लातेहार के लोगों के वैक्सीन लेने की सलाह दी और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सिंग जरूर लें कुछ कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन लेकर लोगों को अपील किया झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड सचिव parmeswar ganjhu वैक्सीन लेकर लोगों को विश्वास दिलाया कि यह हमारे लिए लाभदायक है वहीं jmm के युवा कार्यकर्ता मोहम्मद अतीक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से लेना हमारे भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग से लेकर लोगों को बताया कि वैक्सिंग लेना जरूरी है कोविड-19 अभियान मै कार्यालय में शामिल हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सोनी युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय उरांव dhadhu पंचायत अध्यक्ष birndew उरांव masiyatu पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद सनाउल्लाह jmm कार्यकर्ता ईदो अंसारी deepak Yadav युवा प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश यादव Rajesh साव रवि रजक मुजफ्फर खान संतोष उरांव आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव jmm के कार्यकर्ता santos ganjhu प्रवीण शाह इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने गांव ग्रामीण में जाकर लोगों से वैक्सीन लेने की अपील करने की बात कही