Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

रामपुर के मुखिया पति के द्वारा जनता से,आवास के लिए लिए लिया जा रहा है मोटा रकम-

गरमीन का फूटा आक्रोश माले की टीम ने जाँच के दौरान कई पीड़ित परिवार से मिला सबने बताया कि पैसा लुटा गया है।

 

माले की और से सचिव सनातन साहू,सोनू रवानी,सुरेश राम,बिनोद रवानी,सूरज गुप्ता राजू सिंह रंजीत रवानी,मो. मजबूल,मुन्ना साव,मो. इजहार

पवन दास थे जबकि जिनसे पैसा लिया गया वह है उसी गाँव के मो इजहार,मो कलीम,सुखदेव दास,सुक्कर दास,बबलू दास,बिहारी दास,टुपलाल दास,हीरो दास,गप्पू दास,दीपक दास,कुम्भलाल दास, मेसरुन निशा, सहजादी खातून,हलीमन खातून आदि ने खुद बयान दिया है।

 

माले के विधानसभा प्रभारी ने कहा कि जनता जाग जाए वरना आपके सामने लूट लेगा लुटेरा और आप चुपचाप देखते रह जाएंगे,भिड़ना होगा लोकतांत्रिक तरीके से माले जनता के साथ खडा मिलेगी। गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post