चतरा : ड्रग्स माफिया गैंग के विरुद्ध राजपुर थाना पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता। 24 घण्टे के भीतर एसपी ऋषव झा को मिली गुप्त सूचना पर प्रतिबंधित ब्राउन सुगर के साथ पकडा गया स्पडलर। करीब नौ सौ ग्राम ब्राउन सुगर व बाईक बरामद। राजपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया मोड़-फुटानी चौक ईलाके से हुई गिरफ्तारी। पुलिसिया सख्ती से अफीम तस्करों में मचा हड़कंप। सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है गिरफ्तार तस्कर, थाने में हो रही पूछताछ।

