चांडिल
चांडिल कपाली ओपी अंतर्गत सतनाला डैम में नहाने के क्रम में आजाद बस्ती ,मानगो जमशेदपुर का 18 वर्षीय अफताफ हुसैन डूबा . देर शाम तक पता नहीं चला . घटना शाम 5 बजे लगभग की है .ओपी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि आफताब हुसैन सहित 8 दोस्त घूमने सतनाला डैम निकले .नहने की नीयत से उतरा ओर फिसल गया ओर डूब गया .दोस्तो ने देर शाम परिजनों को सूचना दी . देर शाम होने के वजह से गोताखोरों ने पानी से लबालब भरे डैम की गहराई की जानकारी नहीं होने के कारण, पानी में नहीं उतरे . रविवार को सुबह लापता युवक के शव को तलाश किया जाएगा .
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट