Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पति-पत्नी ने साथ में बैठकर पी शराब, फिर ऐसा क्या हुआ की एक दूसरे की ले ली जान

 

 

*पलामू / PALAMU*संवाददाता अक्षय कुमार

 

शहर के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के खजूरी नौडीहा गांव में एक शख्स से शराब के नशे में अपनी पत्नी को मौत के घाट उचार दिया. वहीं पत्नी की हत्या के बाद शख्स ने भी कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद जांच की जा रही है.

 

लोगों के मुताबिक पति और पत्नी दोनों एक साथ मिलकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. विवाद बढ़ता गया. जिससे नशे में धूत शख्स ने अपनी पत्नी टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दिया और खुद भी कुंए में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

 

मामले के बारे में पुलिस को जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हत्या और आत्महत्या के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.

Related Post