Abhijit sen–potka
Jamshedpur/potka–
पोटका प्रखंड अंतर्गत कुलडिहा पंचायत मैं स्थित भुरकाडीह गांव के एक सौर चालित मिनी जलमीनार विगत दो वर्षों से ख़राब रहने के कारण ग्रामीण पेय जल समस्या से परेशान थे। विभिन्न स्तर पर आवेदन/शिकायत करने के वावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव के ही एक समाजसेवी शिक्षक – भोला नाथ भकत आगे आये तथा अपने स्तर से आवेदन को आगे बढ़ाते हुये पोटका के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल से मिले – श्रीमती मंडल पेय जल समस्या की गंभीरता को देखते बी.डी.ओ.पोटका को बस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुये समस्या की त्वरित समाधान की अनुरोध किये साथ ही अनुशंसा के साथ आवेदन को अग्रसारित किये – अंततः जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल की प्रयाश रंग लाई बी.डी.ओ. पोटका अपनी त्वरित कार्रवाई की जनप्रिय कार्यशैली से कार्रवाई करते हुये सम्बंधित कर्मचारी को समस्या की अविलम्ब समाधान की निर्देश दिये। पंचायत सचिव स्वयं मिस्त्री लेकर गांव पंहुचे तथा मरम्मती कार्य करवाये। भीषण गर्मी पेयजल संकट के इस विपरीत परिस्थिति में दो वर्ष ख़राब पड़े जलमीनार से जब आज जल की बूंद निकली तो ग्रामीण – ज्यादातर महिलाएँ काफी खुश नजर आईं। सब ने जँहा अपने गांव के मास्टर जी को धन्यवाद दिये वंही बी.डी.ओ. तथा जिला पार्षद की भूरी भूरी प्रशंसा किये।

