लातेहार जिला के गारु थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकू-पिरी जंगल में पुलिस-उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक उग्रवादी को मार गिराया है. इस दौरान 4 हथियार समेत कई समान बरामद किए गए हैं. यह घटना आज सुबह 8.50 बजे हुई है. नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान 203 कोबरा, 214 बटालियन CRPF और जेजे की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है. फिलहाल अभी सर्च अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार छोटू खेरवार के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक उग्रवादी को मार गिराया है. पुलिस ने उग्रवादी के शव को कब्जे में ले लिया है.रिपोर्ट उमेश यादव की गारू से