Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सड़क दुर्घटना से बोदा में अनाथ हुए बच्चों से कॉग्रेस और माकपा नेताओं ने की मुलाकात आर्थिक सहायता की

 

 

 

*कुड़ू प्रखंड प्रशासन पर मासुमों की अनदेखी का आरोप लगाया*

 

*कुड़ू थाना पुलिस पर चालक को राहत देने का आरोप*

 

*लोहरदगा उपायुक्त व पुलिस अधिक्षक से ड्राई कर रहे वाहन मालिक को जेल भेजने की मांग*,

 

लातेहार। चंदवा। रजगुरूआ में सड़क दुघर्टना से बोदा में अनाथ हुए बच्चों से कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, कॉग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान, समाजसेवी नौसाद खान ने मुलाकात की, आर्थिक सहायता किया, मृतकों की शोक, परिजनों शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त किया, घटना की जानकारी ली, कहा कि इस घटना से अनाथ हुए सभी बच्चों की उम्र दस वर्ष से निचे है, घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है, माली हालत भी परिवार की ठीक नहीं था इसके बावजूद भी सबकूछ जानते हुए कुड़ू प्रखंड प्रशासन द्वारा अबतक इन मासूम बच्चों की कोई सूध नहीं लिया जाना व सहायता नहीं करने पर अफसोस जाहिर की, कहा कि लातेहार जिला प्रशासन और चंदवा प्रखंड पुलिस प्रशासन ने अनाथ हुए बच्चों से मिलकर उनका आंसू पोछा लेकिन कुड़ू प्रशासन ने इस परिवार व मासूमों की अनदेखी की, कुड़ू प्रखंड प्रशासन को घटना के दिन अथवा उसके दुसरे दिन आर्थिक मदद इस मासुम परिवार को करना चाहिए था जो उन्होंने नहीं की, मदद नहीं कर उन्होंने असंवेदनशीलता जाहिर किया जो काफी अफसोशनाक है, मासुमों के रिस्तेदारों ने कुड़ू थाना पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर किया, कुड़ू थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए चालक को राहत देने की आरोप पुलिस पर लगाया, नेताओं ने आगे बताया कि कुड़ु छेत्र के रजगुरवा स्थित एनएच पर हुई सड़क दुघर्टना में चंदवा का बोदा गांव निवासी कासीम अंसारी इसके पत्नी नसीमा खातून तथा दो वर्षीय बेटी जोया की मौत हो गई थी,

मृतक अपने घर बोदा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी में जा रहे थे इसी दौरान चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया था, चार पहिया वाहन मालिक खुद ड्राई कर रहा था, वाहन मालिक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, ड्राई कर रहे वाहन मालिक को पुलिस ने राहत दे दी, इस घटना ने बच्चों का सबकूछ छीन लिया, वह अनाथ हो गए हैं, मासुमो की लालन पालन की जिम्मेदारी मासुमों की वृद्ध पर आ गई है, नेताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में लोहरदगा पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करने के एवज में मृतक के रिश्तेदारों से राशि वसूला गया, नेताओं ने लोहरदगा उपायुक्त व पुलिस अधिक्षक से ड्राई कर रहे वाहन मालिक को जेल भेजने, नियमानुसार तत्काल इन मासूम बच्चों को मुआवजा राशि तथा अन्य मदद दिलाने की मांग की है, मौके पर मो0 मोहसिन अंसारी, नौसाद अंसारी, जैनुल अंसारी, हासिम अंसारी, ऐनुल हक, ईश्हाक अंसारी, समीउल्लाह अंसारी, महमूद अंसारी व अन्य शामिल थे।

Related Post