Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

गारू मे विकास सह कोरोना टीकाकरण मेला का आयोजन*, *सरकार एवं प्रशासन का काम है लोगों की जिंदगियां बचाना – डीडीसी

 

*सरकार एवं प्रशासन का काम है लोगों की जिंदगियां बचाना – डीडीसी*

 

*मेले मे कई विभागों के स्टाॅल लगाये गये,*

*विकास मेले मे 174 लोगों ने स्वेच्छा से लगवाये कोरोना के टीका*

*उमेश यादव*

गारू :- सरकार एवं प्रशासन का काम है लोगों की जिंदगियाॅ बचाना, इसलिए हम सभी ने विकास सह कोरोना टीकाकरण मेला का आयोजन किया गया है। उक्त बाते जिले के डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने गारू प्रखंड मुख्यालय के स्तरोन्नत +2 उच्च विद्यालय के स्टेडियम मे आयोजित विकास सह कोरोना टिकाकरण मेला को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पहले से ही कई बीमारियों का टीका सभी अभिभावक अपने बच्चों को अस्पताल एवं आंगनबाड़ी मे दिलाते आ रहे है मगर अब नया महामारी कोरोना के लिए भी टीका बनाया गया, कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी है। इस बिमारी ने काफी लोगों को क्षति पहुंचाई है, अब और क्षति नही होने देना है सभी को मिलकर परिवार एवं समाज के लोगों को बचाना है। सभी मिलकर इस कोरोना महामारी को टिका लेकर हराना है। गारू जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में टीकाकरण की गति धीमी थी, इसलिए जिला प्रशासन विकास मेले के माध्यम से टीकाकरण कराने का संकल्प लिया है, इसकी शुरुआत गारू से की गयी है। उन्होने बताया कि टीका लेने पहली व दुसरे दिन बुखार आता है, इसके पैरासीटामोल की दवा भी दी जा रही है। प्रखंड मे कोरोना टीकाकरण के लिए कई केंद्र बनाये गये हैं वहा पर जाकर सभी लोगों को टीकाकरण कराये।

कार्यक्रम को महुआडाड़ एसडीएम नीत निखिल सुरीन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ शंभु राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी बंधन लाम समेत अन्य अधिकारियों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कनीय अभियंता निर्मल कुमार मोदी, जोहार परियोजना के समन्वयक कर्मवीर कुमार, मुखिया सबीना तेलरा, शिक्षक व समेत काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

 

*मेल मे कई विभागों के स्टाॅल लगाये गये*

 

विकास सह कोरोना टीकाकरण मेले मे कई विभागों के अलग अलग स्टाॅल लगाये गये थे, इनमे जविप्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि विभाग,जेएलपीएस, बालविकास, राजस्व प्रशाखा समेत अन्य विभागों के स्टाॅल लगाया गया था।

 

*174 लोगों का लगाया गया कोरोना के टीका,*

 

मेले मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 174 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया, इस दौरान कोरोना जांच की अलग से व्यवस्था की गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल मे स्वेच्छा से लोगों ने टीका लगावाते दिखे।

Related Post