सिंघभूम चैम्बर और कोल्हान के व्यापारी पिछले डेढ़ वर्षो से चल रही महामारी के दौरान सरकार द्वारा किया गया कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करती है। रहत और टीकाकरण दोनों ही कामो में राज्य सरकार ने तत्परता दिखाई है। उम्मीद है की इन प्रयासों की वजह से इस महामारी से बाहर आ पायेंगे।
राज्य सरकार द्वारा उठाये गए हर कदम को चैम्बर तथा व्यापारियों ने पूरा समर्थन दिया है।
परन्तु सरकार द्वारा स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह के क्रम में अनलॉक २ के निर्णय से पूर्वी सिंघभूम क्षेत्र के लोगो को बेहद मायूसी हुई है। सिर्फ कपडा, जूता, आपभूषण, श्रृंगार के दुकानदार ही नहि, परन्तु इससे जुड़े हजारो कारीगर,मजदुर, टेम्पो चालक तथा अन्य कामगारों में भी मायूसी छायी है। जिला वासियों को पूरी उम्मीद थी की इस बार वे अपने रोजगार के साथ जुड़ पायेंगे, और रोजी रोटी कमा सकेंगे।