Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

Latehar DC अबु इमरान के द्वारा खुद कमान संभालने के बाद तीन दिवसीय गांव में कैंप

Latehar DC अबु इमरान के द्वारा खुद कमान संभालने के बाद तीन दिवसीय गांव में कैंप के दूसरे दिन गारू के मिर्चिया फॉल गए उसके बाद टीकाकरण केंद्र बारेसाँढ़, उच्च विद्यालय,यादव मोड़,सरणाधाम गए । साथ ही
कोविड टीकाकरण केंद्र सरणाधाम में मानस मणि दिप सेवा संस्थान के अध्यक्ष के द्वारा गीता पुस्तक उपहार स्वरूप दिया गया। डीसी ने अध्यक्ष से अपील किया कि अपने क्षेत्र में टीकाकरण करवाइये ।हमलोग फिर आएंगे आपसे मिलने। उपायुक्त बाजार होते हुए बारेसाँढ़ हेल्थ सेंटर को भी देखने गए ।

Related Post