Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

हल्दीपोखर पूर्वी में मंगलवार को 45 से उपर के लोगों को पहला वैक्सीन दिया गया । 

पोटका/ के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में को वैक्सीन टीका सभी को जो 45 से ऊपर के लोगों को दिया गया। इम्तियाज अहमद ने बताया कि अगर किसी को आने में कठिनाई है कोई तकलीफ है तो उन्हें गाड़ी के माध्यम से लाया जा रहा है और टीका दिया जा रहा है। जहां पूर्वी में 267 लोगों को अब तक दिया गया। पश्चिमी में 238 मुस्लिम बस्ती लोगों को वैक्सीन दिया गया।

 

हल्दीपोखर/ से रंजन की रिपोर्ट

Related Post