आज 5.00 बजे जेल से रिहा होंगे धनबाद के पत्रकार नागेश सिंह.झरिया थाने से फर्जी मामले में पुलिस ने भेजा था जेल,प्रदेश प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश सलाहकार बंटी जयसवाल और धनबाद के पत्रकार साथियों ने राज्य में लगातार सक्रिय भूमिका अदा कर छेडा़ था आंदोलन.नागेश सिंह के परिवार ने फोन कर प्रदेश प्रभारी को धन्यवाद दिया और सभी आंदोलनकारियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
इस मामले को लेकर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा है कि झरिया थानेदार पंकज झा पत्रकार विरोधी मानसिकता के व्यक्ति हैं.इनके कार्यकाल में पत्रकारों पर लगातार अत्याचार के मामले धनबाद में चर्चा में रहे हैं.वे बोले कभी किसी पत्रकार को जेल भेज देना तो कभी किसी को गिरफ्तार करने का प्रयास करना तो कभी पत्रकारों को धमकाना इनकी कार्यशैली का हिस्सा है. प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि थानेदार को हटाने तक विरोध जारी रहेगा और उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा कि झरिया क्षेत्र में चलने वाले सभी अवैध धंधों की लगातार रिपोर्टिंग कर धंधे बंद करवाएं.