आज दिनांक 09/06/21 को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी बिरसा बस्ती में धरती आबा बीर शहीद बिरसा मुण्डा के 121वा पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर ज़िला अध्यक्ष सह घाटसिला विधायक रामदास सोरेन एवं जुगशलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा बस्ती वाशियों के विच् चुनाव् चिन्ह् सम्बंधित 500 माक्स वितरण किया गया ..
मौक़े पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि, “जल, जंगल, जमीन और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए अपने जीवन की अंतिम सांस तक लड़ने वाले महान नायक पर प्रदेश और देश को युगों-युगों तक गर्व रहेगा
मौक़े पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा ने आजादी की लड़ाई व राज्य की संपदा जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी. अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकनेवाले धरती आबा सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे.
मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव श्री मोहन कर्माकार , जिला सचिव श्री लालटू महतो , नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा,समाज सेवी इंद्रजीत घोष, प्रदीप सिंह, मनिल महतो, अंकित सिंह, राजेश महतो, शिव शंकर महतो,गुरुपोदो , सूरज सिंह, रोहित लोहरा, राकेश रजक, चन्दन महतो, टिन्कु महतो, युग दास, अनुपम महतो, गोविन्दा चालक, , सतनाम, अनुज महतो, गोतम् धिबर,पोरसा धिबर् झामुमो कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे ।