Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ में चलाया जा रहा है देश व्यापी प्रदर्शन सप्ताह, हाथों में पोस्टर लेकर लोग कर रहे हैं समर्थन।

पिछले एक जून से देश व्यापी प्रदर्शन सप्ताह चलाया जा रहा है। महुआडांड़ में लोगो द्वारा भोजन के अधिकार अभियान के समर्थन में हाथों में पोस्टर लेकर इस अभियान का समर्थन किया जा रहा है।महुआडांड़ में नरेगा सहायता केंद्र, के ओर से भोजन, काम और स्वास्थ्य को जबाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गांवों से उपस्थित लोगों ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर सड़क में घंटों तक उपस्थित रहे। इस कोविड 19 महामारी में लोगो के समस्या को देखते हुए आज सरकार से भोजन, काम और स्वास्थ्य को जबाबदेही सुनिश्चित करने का मांग भी किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अफसाना , दिव्यप्रकाश, इग्नेशिया,अलबिना ,अलवीना , सभील नाथ पैकरा, नन्हकू सिंह, पवन सहित ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Related Post