Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

वार्ड पार्षद संघ ने मनाया वार्ड 14 के पार्षद का जन्म दिवस 

-वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष प्रीतम गाडिया के नेतृत्व में वार्ड 14 के पार्षद शाहिल मेहरा का जन्म दिवस कोविड 19 को देखते हुए साधारण तरीके से मनाया गया। कोरोना की वजह से पार्षदो की उपस्थिति भी कम देखने को मिली।

पार्षद श्री गाडिया ने बताया की नगर परिषद एक परिवार की तरह है और सुख दुख में हमेशा एक दुसरे के मज़बूती के साथ खड़ा रहता है। हम सभी का एकमात्र संकल्प है जनता की सेवा और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देना।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर उपाध्यक्षा बेणू चौबे पार्षद गुणानंद झा प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा, अनिल कुमार, शंकर झा उपस्थित थे।।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post