Breaking
Sun. May 11th, 2025

एसआरके कमलेश ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पोटका (रसूनचोपा) चेकनाका मैं पतरातू वेलफेयर सोसाइटी की और से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसआरके कमलेश के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया चेकनाका में तैनात कव्वाली थाना के सहायक अनवर निरीक्षक सूर्यकांत कुमार के हाथों पौधरोपण किया गया एवं दंडाधिकारी आदित्य कुमार राणा ने इस नेक कार्य की सहारना की ,एसआरके कमलेश ने बताया विगत दिनो हर व्यक्ति इस डर से सहम गया था जब कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया और लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकने लगे मुँह मांगे कीमत पर ऑक्सीजन सिलिंडर खरीद रहे थे , तब यह सबको एहसास हुआ कि ऑक्सीजन का महत्व क्या है हमारे जीवन मे और इसके सबसे अच्छे उत्पादन करने का स्रोत पेड़-पौधे ही हैं एसआरके ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प विगत कई वर्षों में मनुष्यों के आधुनिकिकरण और शहर विस्तार के कारण लाखों की संख्या में पेड़-पौधे नष्ट किये । जिसका खामियाजा आज महामारी और अस्पताल में खर्च कर के भुगतना पड़ रहा है पौधारोपण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार यादव, बुद्धेश्वर असुर ,राकेश असुर ,पवन कुमार गुप्ता ,विकास रंजन  कामलीला ,रंजन खंडित, सूरज मंडल इत्यादि का सहयोग रहा

Related Post