विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलीट के द्वारा आज शिवम होंडा परिसर सोनबाद, गिरिडीह में 50 फलदार वृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारी उदासीनता के कारण ही प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ा है, जिसका खामियाजा मानव जाति को भुगतना पड़ रहा है। इस कोरोना काल में हमें ऑक्सीजन और पोषण का महत्व समझ में आया है ।प्राकृतिक असंतुलन को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण एक कारगर कदम है। क्लब अध्यक्ष लायन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन के कारण पर्यावरण असंतुलित हुआ है तथा प्रदूषण बढ़ा है, जिसके परिणाम स्वरूप अतिवृष्टि, सूखा, भूकंप, बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा को हमें झेलना पड़ रहा है। कल्ब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन को पर्यावरण व्यापक रूप से प्रभावित करती है। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन संपदा को सुरक्षित रखना होगा तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा ।कल्ब आगे भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते रहेगी।
कार्यक्रम में कल्ब अध्यक्ष लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश, निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, लायन संजय कुमार, लायन राहुल बर्मन, लायन डॉ अरविंद कुमार, लायन डॉक्टर कुलदीप नारायण, लायन पिंटू बरनवाल ,लायन सौरभ महासेठ,लायन अरुण कुमार साहू ,लायन अरविंद कुमार, लायन विश्वजीत सिंह ,लायन विकास गुप्ता, लायन राजीव सिंह, लायन बिस्वजीत सिंह, लायन उदय भदानी सहित कई सदस्यों भाग लिया।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट