Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

नोडल पदाधिकारी ने की महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में बैठक, कोरोना टीकाकरण को लेकर दिए कई दिशा निर्देश।

महुआडांड़ अनुमंडल के दो दिवसीय दौरा में आये आलोक शिकारी कच्छप अपर समाहर्ता लातेहार सह महुआडांड़ अनुमंडल कोरोना टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी के द्वारा अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीओ नीत निखिल सुरीन, बीडीओ टूडू दिलीप,बीईओ राजकुमार ठाकुर, थाना प्रतिनिधि संजय रतन, महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी समेत अन्य कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के साथ गांव गांव जाकर कोरोना जांच के साथ टीकाकरण अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वही जहां भी अफवाह जैसी बात हो वहां कैंप कर लोगों में कोरोना टीकाकरण के बारे लोगों को समझने का प्रयास करने की बात कही।

Related Post