Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सेवा ही संगठन के तहत आज उमेश पांडे में कच्चा राशन बांटा

सेवा ही संगठन के तहत आज उमेश पांडे में कच्चा राशन बांटा।सुदूर ग्रामीण इलाके जुगसलाई विधानसभा थाना बुड़ाम के अंतर्गत आने वाले गेरुआ गांव मिर्जा डीह मे लकड़ी चुनकर गांठ बांधकर अपने रोजगार के लिए शहर ले जाकर बेचने वाले अत्यंत ही गरीबी झेल रहे लोगों के बीच आज कच्चा राशन बांटा साथी ही साथ आर्थिक मदद की और कल भी उन्हें मदद मदद करने का आश्वासन दिया

Related Post