नेतरहाट थाना क्षेत्र के पंचायत दुरूप के अरूण बृज्या 25 वर्ष ग्राम बालामहुआ के द्वारा नेतरहाट के एक ग्रामीण के घर का आठ नास्पाति का पेड़ तथा रखें गए पुआल को आग लगा दिया गया है। जिसे लेकर भुग्तभोगी के द्वारा नेतरहाट थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है।
नेतरहाट नावाटोली निवासी के द्वारा आवेदन में लिखा गया है कि अरूण बृज्या मेरे बेटी से एक तरफा प्रेम करता है और हमेशा छेड़छाड़ भी करता रहता है।और मेरे मोबाइल में मैसेज कर मेरी पुत्री को अपने घर पहुंचाने को कहता था और नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी के द्वारा हस्तलिखित पोस्टर के माध्यम से भी धमकी दिया है।और नाशपति का पेड़ काटने की बात आरोपी ने स्वयं लड़की के घर के बगल में पोस्टर चिपका कर जिम्मेदारी है। वहीं पुआल जलाने की बात मैसेज के माध्यम से स्वीकार किया है। जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता- गजेंद्र किसान, रामबिशुन नगेसिया, तेज नारायण किसान, रितेश किसान, प्रकाश यादव और राजू लकड़ा के प्रतिनिधित्व में नेतरहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। वहीं इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।