- बासुकीनाथ
दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों के रूप में उभर कर आई कोरोना महामारी के उन्मूलन के लिए जरमुंडी प्रखंड सभागार में एक बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में जरमुंडी प्रखंड के सभी कृषक मित्रों की उपस्थिति देखने को मिली। कृषक मित्रों के साथ बैठक करते हुए बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रखंड में कार्यरत 45 की उम्र पार कर चुके सभी कृषक मित्र कोरोना वैक्सीन लगा ले। इसके अलावा बैठक में मौजूद तमाम कृषक मित्रों से अपने अपने क्षेत्र में कृषि कार्य करने वाले सभी किसानों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। विशेषकर वैसे किसान जो 45 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी टीका लेने के लिए टीकाकरण केंद्र ले जाने की बात कही। इस कार्य के लिए सभी कृषक मित्रों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने अपने क्षेत्र के किसान भाइयों को वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।