गोड्डा
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में फैले संक्रमण ने गोड्डा के लोगों को भी न सिर्फ अपनी चपेट में लिया बल्कि अनेकों कई लोगों की जान भी चली गई. लेकिन अब तीसरी लहर के लिए शासन और प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में अदाणी पावर जिला प्रशासन के हाथ में हाथ मिलाते हुए हर तरह से मददगार बनकर सामने आया है. सोमवार को अदाणी फाउंडेशन की ओर से 160 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंपा गया. ज्ञात हो इससे पहले भी कुल 90 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को दिया जा चुका है, यानि कोविड संक्रमितों की जान बचाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से कुल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा चुका है. जाहिर है मकसद यह है कि विकट से विकट हालात में भी जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहे. इतना ही नहीं जिले के अलग-अलग सभी अस्पतालों में व्यवस्था देखी जाए तो कुल 190 बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम भी अदाणी फाउंडेशन की ओर किया गया है. अकेले गोड्डा सदर सदर अस्पताल में 140 बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया है, जबकि बाकी का काम बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी और महागामा प्रखंड के अलग-अलग अस्पतालों में हुआ है. कोविड महामारी से निपटने में जुटी जिला प्रशासन की मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन लगातार सामने आता रहा है. कोविड मरीजों के लिए बने विशेष अस्पतालों में भी मरीजों के खाने-पीने के लिए समय-समय पर राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है.
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट