जामताड़ा जिले भर में कोविड जांच को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंड चिकित्सा प्राधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इसकी तैयारी कर ली है ।यह शिविर 21मई एवं 23 मई को लगाया जाएगा। नारायणपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नारायणपुर , पंचायत भवन पबिया, जामतारा सदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामतारा , गोरयनाला , करमाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,कर्माटांड़ रेलवे फाटक के पास सीताकाटा , नाला के स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला, मालेपाड़ा मोड़ काली मंदिर के पास, कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धेनुकडीह मोड़ , फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , नगर परिषद मिहिजाम रेलवे स्टेशन एवं मिहिजाम चेक नाका में शिविर लगाया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन आरएटी,आरटीपीसीआर, ट्रुनेट से कुल 3400 लोगों का जांच का लक्ष्य रखा है । इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया। लोगों को जागरूक करते हुए नजदीकी जांच केंद्र में जांच कराने का टिप्स दिया गया।
रिपोर्ट पबिया से विष्णु मंडल