गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा गुरुवार गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पांच ऑक्सीजन युक्त बेड को 20 ऑक्सीजन बेड में तब्दील करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रसव कक्ष, ओपीडी शीत श्रृंखला आदि का भी निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने सीओ बीडीओ के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन, कोरोना जांच और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने पिहरा में जलजमाव की समस्या और हाट बाजार में भीड़ नियंत्रण करने की बात कही।
मौके पर डीडीसी शशि भूषण मेहरा, बीडीओ मधु कुमारी, अंचलाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा,गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार,प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार समेत कई उपस्थित थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट