जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव के अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स का बैठक किया गया । यह बैठक कोविड कंट्रोल को लेकर आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से इस बात को लेकर चर्चा किया गया कि आने वाले दिनों में गांव गांव में कोरोनावायरस की जांच, सैंपल इकट्ठा करना इत्यादि कार्यों के लिए पंचायत स्तरीय सभी को दायित्व दिया जाना है ।इसी को लेकर टास्क फोर्स का बैठक किया गया। जिसमें जेएसएलपीएस के कर्मी ,पंचायत प्रतिनिधि, सहित प्रखंड के तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव , प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार दास, थाना प्रभारी अभय कुमार, बीपीओ , सीओ उपस्थित थे।
रिपोर्ट पबिया से विष्णु मंडल