बागबेड़ा शिशु मंदिर विद्यालय में 18 प्लस से 44 आयु के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण आयोजित की गई। इस तरह सर्वप्रथम बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 निवासी ऋतंभरा कुमारी ने कोविड शिल्ड का पहला टीका लेकर शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चला। इस शिविर में कुल 300 लोगों ने टीका लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाए थे।इस दौरान जमशेदपुर के हर कोने कोने से लोग इस शिविर में पहुंचकर टीका लेने का कार्य किए। बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शिविर में टीका लेने हेतु महिलाए और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। इस शिविर है टीका का कमरा एवं वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई थी। टीका लेने वाले को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि तत्पर थे।
इसके पूर्व इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला पार्षद किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि राजु सिंह, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद ने शिविर का निरीक्षण कर हर व्यवस्था उपलब्ध करवाने का कार्य किए जिससे कि टीका लेने वाले सहित संबंधित कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

