Sat. Jul 27th, 2024

लांकडान का उल्लंघन मामले मे बराती वाहन में भरे थे 40-50 लोग,फाइन के नाम खानापूर्ति कर छोड़ा गया

बालूमाथ ।स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए नए नियमो का पालन कड़ाई से होता नजर नही आ रहा ।शादी विवाह में शामिल होने के लिए 11 लोगो को छूट मिली है ।लेकिन नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है ।सोमवार की शाम ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां चंदवा के नगर से जबड़ा जा रही खुशी बस Jh02AZ 7095 में 40-50 लोग ठूस-ठूस कर भरे हुए थे ।बस कन्डेक्टर ने मुरपा मोड़ में सभी बस में सवार लोगो को उतारकर पैदल थाना चौक पार को कहा ।जिसके बाद स्थानीय लोगो इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दी ।और उक्त बस को पकड़ा गया ।लेकिन थाना चौक पर जांच के लिए मौजूद मजिस्ट्रेट मनीष कुमार पांडे द्वारा मात्र एक हजार फाइन काटकर बस को छोड़ दिया गया ।और फिर से सभी को उसी बस में सवार कर बिना शोशल डिस्टेंस का पालन कराए सभी को जबड़ा भेज दिया गया ।

जबकि बस के कंडक्टर ने जो ई पास दिखाया वह भी जाली था

वही बालूमाथ प्रखंड और अंचल कार्यालय द्वारा मास्क नही पहनने पर 500 जुर्माना और दुकान खोलकर बिक्री करते कई दुकानदार पर 20 हजार तक का जुर्माना लगाया जा चुका है ।जिसमे हीरो शोरूम में लॉकडाउन के नियमो का उलंघन करने पर 20 हजार,स्मार्ट शॉपी पर 10 हजार,सजनी गारमेंट पर 5हजार का जुर्माना लगाया गया था ।वही बस संचालक को मात्र एक हजार जुर्माना लगाने पर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है ।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post