Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर झारखण्ड सरकार को लताड़ लगाया।

गिरिडीह | किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा के आवासीय कार्यालय में आयोजित इस वार्ता में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा ,जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा,प्रदेश अल्पसंख्यक नेता एजाज अहमद सोनू मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा किसानों के प्रति किसानों के सम्मान में मजाक उड़ाया जा रहा है । अभी केंद्र सरकार द्वारा तेरह लाख 66 हजार किसानों को सम्मान निधि के तौर पर किसानों के खातों में 2000 रुपया DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है जिसको लेकर पार्टी के लोगों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए शुभकामना दिया तो वही झारखंड सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा जो घोषणा किया गया है सरासर किसानों के साथ मजाक किया गया है। जो किसान अपनी धान बिक्री कर चुके है उन्हें अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। वही भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी कृषि आशीर्वाद योजना को भी इस सरकार ने बंद कर दिया है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर किसान मोर्चा मंगलवार को अपने अपने घरों में एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे और सोशल मीडिया के जरिए सरकार की आलोचना करते हुए किसानों के समर्थन में मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर धरना देंगे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post