जमशेदपुरःबागबेडा़ से गोरव नामक सिख युवक सुबह 4.00 बजे बडौ़दा घाट से धनबाद के लिए कार लेकर निकला.10.00 बजे तक भी जब वह धनबाद के झारखंड रोड जहाँ उसे जाना था वहाँ तक नहीं पहुँचा तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.बागबेडा़ थाना प्रभारी ने परिजनों से कहा कि युवक का मोबाइल बंद है और हम भी प्रयासरत हैं.परिजन जमशेदपुर से निकल कर दोपहर से अब तक धनबाद में भी युवक को ढूँढ रहें हैं.इसकी सूचना मिलने पर प्रीतम भाटिया ने ट्वीटर पर झारखंड पुलिस,जमशेदपुर और धनबाद पुलिस को भी टैग करते हुए जानकारी दी है.कुछ देर में परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए दोनों संबंधित जिला के पुलिस को युवक को ढूँढने का निर्देश दे दिया है.