जमशेदपुर ! ओसवाल जैन समाज , जमशेदपुर के द्वारा कोरोना महामारी संकट के इस दौर में कोरोना मरीजों के सहायता हेतु मरीजों एवं उनके परिवार के लोगों के लिए निःशुल्क शुद्ध शाकाहारी वात्सल्य भोजन देने का कार्य प्रारम्भ किया गया था , इसके तहत पूरे जमशेदपुर में अब तक लगभग 650 पैकेट भोजन उपलब्ध करवाई गयी है , यह भोजन शहर के विभिन्न क्षेत्र जैसे जुगसलाई , बागबेड़ा , परसुडीह , मनिफिट , मानगो , बालीगुमा , भुंइयादिह , आदित्यपुर , सोनारी , कदमा , टेल्को आदि जगह पर वितरित की गई । भोजन की उपलब्धता के लिए कोरोना संक्रमित परिवार एक दिन पूर्व रात्रि 10 बजे तक मोबाइल संख्या 7004415400 , 94701155217 या 8010206068 पर फ़ोन या व्हाट्सएप कर बताने से अगले दिन से दोनों समय का भोजन वितरण शुरू किया जाता है । समाज द्वारा उन्हें उपरोक्त व्यवस्था दोपहर एवं रात्रि दोनों समय के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है । इसके अलावा शहर के शमशान घाटों में दाह संस्कार हेतु शवों की बढ़ती संख्या के परिपेक्ष्य में लकड़ियों की कमी को देखते हुए जैन समाज , जमशेदपुर ने शव दाह हेतु बिस्टुपुर स्थित पार्वती घाट को दिनांक 13 मई 2021 को 17.470 टन लकड़ी निःशुल्क उपलब्ध कराई है और आगामी दिनों में शिव घाट , जुगसलाई एवं भुइयांडीह स्थित स्वर्णरखा बर्निंग घाट को भी शव दाह हेतु निःशुल्क लकड़ियां उपलब्ध करवाई जाएगी । कोरोना मरीजों को समाज के तरफ से निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की भी सेवा दी जा रही है इसके तहत अब तक कई मरीजों को यह सेवा प्रदान की जा चुकी है । कोरोना महामारी संकट काल की इस लड़ाई में जमशेदपुर जैन समाज अपने पूरे दिल के साथ जमशेदपुर की जनता के साथ है और हर संभव सहयता के लिए तत्पर है । इन सेवा कार्य में मुख्य रूप से धर्मचंद जैन , गणेशमल जैन , राजकुमार कोचर , कमल जैन , नरेंद्र मुणोत , राजेन्द्र जैन , हेमेन्द्र जैन ( हन्नु ) , रितेश नवलक्खा , टीकम जैन , मनोज संचेती , प्रितेश जैन , राजकुमार ललवानी , कौशल मालू , संतोष जैन , मुकेश जैन आदि सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।