जमशेदपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बिना जनसेवा के प्रति समर्पित सभी नर्सो एवं स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हेतु अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर द्वारा बारीडीह मर्सी हॉस्पिटल में कार्यरत 100 नर्सो के बीच आज मेडिकल सुरक्षा किट (मास्क, सैनिटाइजर, हेल्थ ड्रिंक) का वितरण किया गया।
मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी के नेतृत्व में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर युवा मंच द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया। गोल्डी ने कहा की इस भयंकर महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस खास महत्व रखता है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी होती हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड के लाखों मरीजो की देखभाल कर रही है।
मौके पर मंच के सचिव सन्नी संघी, अमित अग्रवाल, अंकित मोदी, सुमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।