Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

टीकाकरण मुहिम के लिए एक चैनल हो,केंद्र के सलाहकार फेल-डाॅ.अजय

Dr Ajay Kumar

नई दिल्लीःआज भारत सरकार की टीकाकरण नीति पूरी तरह से विफल है.पूरी दुनिया हमारी टीकाकरण नीति पर चिंता जता रही है.जो भी प्रधानमंत्री को इन टीकाकरण कार्यक्रमों पर सलाह दे रहा है,वह सरकार को गुमराह कर रहा है.

उक्त बातें पेशे से डॉक्टर और पूर्व आईपीएस कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ.अजय कुमार ने केंद्र की टीकाकरण नीति को लेकर कहीं है.

डाॅ.अजय ने कहा कि भारत सरकार एक टीम क्यों नहीं बना रही है जो राज्यों और अन्य निजी अस्पतालों को टीकों के वितरण के लिए सीधे जिम्मेदार हो चूँकि सभी राज्य टीकों के लिए सीधे कंपनी के मालिक सह प्रबंधक आदर पूनावाला तक पहुंच रहे हैं ऐसे में टीके का वितरण नियमानुसार कैसे सरल हो सकता है.वे बोले इसके लिए एक उचित चैनल का होना चाहिए जो वितरण प्रणाली के लिए सीधे तौर पर सक्रियता दिखाए और जिम्मेदार रहे.

Related Post