Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला-खरसावां के भाजपाइयों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया ।

सरायकेला-खरसावां

कोरोना महामारी के इस प्रतिकूल समय को ध्यान में रखते हुए कल देर शाम भाजपा सरायकेला-खरसावाँ जिले के सभी जिला पदाधिकारियों, सभी मंडल के अध्यक्षों, सभी मोर्चा के अध्यक्षों और सभी प्रभारियो की एक संयुक्त वर्चुवल बैठक आदिवासी मामलों के केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा की उपस्तिथि में, जिला के अध्यक्ष श्री बिजय महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने छेत्र में महामारी की वजह से उपजी समस्याओं के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया, इस बर्चुवल बैठक को संबोधित करते हुए जिला के प्रभारी श्री जेबी तुबित ने स्वर्गीय लक्षमण गिलुआ के असमय निधन को पार्टी की बड़ी छति बताया, और साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करने का आग्रह किया।

इस वर्चुवल मीटिंग में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों का हालचाल जाना, उसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने बताया की इलाज में आ रही समस्या को देखते हुए वह जल्द ही टाटा सी.एस.आर के सहयोग से यूएई से 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्यवस्था करवा रहें है, उन्होंने यह भी बताया की कोरोना बीमारी में काम आनेवाली अत्यावश्यक दवाओ की एक किट बाँटने की योजना की शुरुआत भी यथाशीघ्र की जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला के अध्यक्ष श्री बिजय महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा की सामजिक दायित्वों के निर्वाह के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है, साथ ही उन्होंने बैठक में आई समस्याओं को सक्षम अधिकारियो के समक्ष रखने की बात कही ।

इस वर्चुअल बैठक को जिला के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव ने भी संबोधित किया, बैठक का संचालन जिला के महामंत्री श्री राकेश सिंह ने किया उन्होंने जिले के तमाम कार्यकर्ताओं की ओर से श्री अर्जुन मुंडा के द्वारा कोरोना बीमारी पर बिजय पाने पर प्रसन्नता जताई,

धन्यवाद ज्ञापन श्री मधु गोराई ने किया।

बैठक के अंत में कोरोना महामारी की वजह से दिवंगत हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान में श्रधांजलि प्रकट करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया ।

यह जानकारी जिला के मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा ने दी ।

 

Related Post