जमशेदपुर – साहिबगंज महिला थाना की पहली थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले में की युवा समाजसेवी राहुल कुमार साहू ने सीबीआई जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर इस मामले को काफी गंभीर एवं संदेहास्पद बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। जिससे मौत से पर्दा उठ सके। ज्ञातव्य हो कि बीते सोमवार को रूपा तिर्की अपने क्वार्टर के कमरे में फंदे से झूलते पाई गई थी। राहुल कुमार साहू बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है। सीबीआई जांच से ही मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकता है।