Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

साकची थाना परिसर को किया गया सैनिटाइजेशन 

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा गुरूवार को साकची पुलिस थाना परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन कराया गया। मौके पर शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने कहा कि कोरोना जैसी विकट स्थिति में भी पुलिसकर्मी हर समय सजग रहकर अपनी चिंता नहीं करते हुए हमलोगों की सुरक्षा एवं देख-रेख में लगे हुए है। साकची थाना के अंतर्गत कई लोगो का रोज आना-जाना लगा रहता है और बहुत ज्यादा मात्र में वहा संक्रमण का खतरा बना रहता है।

शाखा सचिव कविता अग्रवाल के अनुसार सुरभि शाखा के तरफ से बहुत ही छोटा सा कार्य साकची थाना के लिए किया गयज्ञं साकची थाना पदाधिकारी ने कहा की स्टील सिटी सुरभि शाखा की महिलाओ द्वारा इस कोरोना काल जैसे विकट स्थिति में भी ऑक्सीजन, प्लाज्मा, जरूरतमंद को निःशुल्क भोजन जैसे कई सुविधाए प्रदान की जा रही है, इसके लिए सुरभि शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव समेत पूरी टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।

Related Post