महुआडांड़ (लातेहार):राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का कोरोना जाँच करवाने के उपरांत नेगेटिव पाये जाने पर उन्हें 7 दिनों तक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया है l राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडो में,दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को कोरोना जाँच के उपरांत क्वारंटाइन में रखने हेतु क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए भवन चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था lअनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए बिजली,पानी शौचालय इत्यादि मूलभूत सुविधायुक्त भवन चिन्हित कर सूची उपलब्ध करा दिया है l
अनुमण्डल पदाधिकारी महुआडांड़ ने महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड तथा झारखण्ड बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड, गारु प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गारु को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए चिन्हित कर सूची भेजा है l उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड को अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रखंडो में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन में रखने हेतु क्वारंटाइन सेंटर अविलम्ब शुरू करने का निर्देश दिया है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की