Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएलवी सुबोध साव लोगो को कर रहे है जागरूक

गिरिडीह

जमुआ प्रखंड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम शानडीह में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचते हुए मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को पीएलवी सुबोध कुमार साव ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है।प्रतिदिन भयावह रूप धारण कर रहा है।इस से बचने के लिए घर पर ही रहे। भिड़ भाड़ इलाके में जाने से बचे।यदि कोई जरूरी सामान या काम पड़ जाए तो मास्क का उपयोग जरूर करना है।दो गज की दूरी बनाए रखे।हर बीस बीस मिनट में हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोए। सैनिटाइजर का भी उपयोग करे। माननीय झालसा द्वारा संचालित योजना तृप्ति ,चेतना, निरोगी भवा: आत्मनिर्भरता मानवता श्रमेव वदेंते भुखमरी एवं कुपोषण से मुक्ति;की जानकारी दी गई ।मौके पर उपस्थित समाजसेवी बासुदेव यादव,सुनील सिंह,राजकुमार सिंह,रामदेव तुरी,नन्दकिशोर तुरी,मोहन तुरी,जुगेसर तुरी,अनिल शर्मा, रमेश यादव,भागीरथ यादव,अर्जुन यादव, रूपेश यादव,अरविंद यादव,सचिन रजक,पंकज रजक आदि ग्रामीण मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post