लातेहार। चंदवा। टोरी बॉक्साईट हिंण्डालकों द्वारा सीएसआर के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य केंद्र को तथा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए मदद सहयोग नहीं किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने हैरानी जताई है, एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि इस समय शहरवासी कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में कोई न कोई कंपनी प्रत्येक दिन जिला प्रशासन को मदद कर रही है लेकिन टोरी हिंण्डालको निंद में सोई है, शिर्फ अपनी जेबें भर रही है, बॉक्साईट की ढुलाई से उत्पंन्न प्रदूषण का नुकसान चंदवा वासियों को उठाना पड़ रहा है, उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, कंपनी की तरफ से किसी भी तरह का कोई मेडिकल सुविधाएं अथवा मदद शहरवासीयों को नहीं दिया जा रहा है, जबकी कंपनी को ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास करने हैं, सीएसआर के तहत दसकों से कंम्पनी के तरफ से कुछ नहीं किया गया है, ऐसे महामारी के समय सीएसआर के तहत जिला प्रशासन और सीएचसी को तथा लोगों को मदद करने का आग्रह हिंण्डालकों से अयुब खान किया है।