Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कोरोना से ठीक हुए लोगों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित कर रहे हैं राहुल कुमार साहू

जमशेदपुर फूड ब्लॉगर की कैयारानी दास का मिल रहा सहयोग

जमशेदपुर : मौजूदा समय में पूरा देश वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश मे हर रोज इस संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है तथा हजारों लोगों की जान भी जा रही है, लेकिन इस विकट परिस्थिति में भी कई ऐसे लोग है, जो विवश लोगों की हर तरह से मदद पहुचाने के काम मे जुटे हुए हैं। ऐसे ही लोगों मे से एक है राहुल कुमार साहू। युवा समाज सेवक राहुल कुमार साहू के प्रयास से और जमशेदपुर फूड ब्लॉगर जिले के यूसीआईएल तुरमडीह निवासी कैया रानी दास के सहयोग से इस मुश्किल घड़ी मे कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए प्लाजमा डोनर उपलब्द करवा रहे है। युवा समाज सेवक राहुल कुमार साहू ने बताया कि वे कोरोना से ठीक हुए लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें प्लाजमा दान करने के लिए प्रेरित करते है। इसको कोरॉना काल में कई लोगों ने प्रेरित होकर अपना प्लाज्मा दान किया है।

Related Post