Vastu Tips: वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर आपके घर में सुख-शांति (Happiness And Peace) बनी रहेगी और अगर परिवार का कोई सदस्य अगर बीमार रहता है, तो बीमारियां (Diseases) भी दूर होंगी. वास्तु दोष (Vastu dosh) को दूर करने के कुछ उपाय अपनाकर आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते है. आइए जानें वास्तु दोष के इन उपायों के बारें में
न करें ये काम
घर में दोनों ओर खिड़कियों का होना अच्छा नहीं माना जाता.ऐसे में दोनों खिड़कियों पर गोल पत्ते वाले पौधे लगा सकते हैं. वहीं अपने घर में कांटेदार पौधे कभी न लगाएं.
इसका भी रखें ध्यान
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए, इससे घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए घर के द्वार सही स्थिति में ही होने चाहिए.
कोनों में रखें अगरबत्ती
घर में अगर कोई व्यक्ति बीमार है, तो रोज अगरबत्तियां सुलगाकर घर के सभी कोनों में रख देनी चाहिए. इससे वह खुद को स्वस्थ महसूस करेगा और घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी.
साफ करें घर के जाले
अगर आपके घर में कोई सदस्य बीमार है, तो इस बात का ख्याल रखें कि आपके घर के कोनों, दीवारों पर मकड़ी के जाले न हों. इससे रोगी का मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
रखें साफ सफाई
घर के मेन गेट के सामने कीचड़ या गंदगी हो तो परिवार के सदस्य किसी न किसी तरह की बीमारियों से घिरे रह सकते हैं. इसलिए घर के आस-पास किसी तरह की गंदगी न होने दें और घर को साफ रखें.
इस दिशा में हो रसोई
वास्तु विज्ञान के अनुसार आपका रसोईघर आग्नेय कोण में होना चाहिए. इससे बीमारियां दूर रहती हैं. इसलिए इस बात का भी पूरा ध्यान रखें. घर की रसोई के लिए यह दिशा सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
इस दिशा में लगाएं तस्वीर
घर में भगवान की तस्वीर इस तरह लगाएं जिसका मुख दक्षिण दिशा में रहे. इससे घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है. वहीं इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि घर का पूजा स्थल मुख्य द्वार के सामने न हो. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं आती.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. राजधानी न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)